देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 02, 2024 बड़ा हादसा! बिहार के मुजफ्फरपुर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां बुधवार को वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर पानी में गिर गया. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मुजफ्फरपुर के औराई के घनश्यामपुर में हुआ. बता दे कि हेलीकॉप्टर बाढ़ राहत सामग्री गिरा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना ने बताया कि बिहार के सीतामढ़ी में बाढ़ राहत अभियान के दौरान एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर को एहतियातन लैंडिंग करनी पड़ी. हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन कर्मी सवार थे. हालांकि, इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.गौरतलब है कि बिहार में बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. लोग अपने घरों की छतों पर, राहत शिविरों में और कुछ लोग बाढ़ के पानी से अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. नेपाल में लगातार हो रही बारिश ने बिहार के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है.