न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शिक्षा विभाग के बार-बार निर्देश देने के बावजूद जिले के 99 निजी स्कूलों ने Aadhaar Based Enrollment (एडमिशन) की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं की गई हैं. इस गंभीर लापरवाही के कारण अब इन स्कूलों के खिलाफ यू-डायस कोड और रजिस्ट्रेशन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर इन स्कूलों की मान्यता को रद्द करने की अपील की हैं.
शिक्षा विभाग ने कई बार निर्देश दिया था कि सभी स्कूलों को अपने छात्रों का Data e-Shikshakosh Portal पर अपलोड करना जरुरी है, लेकिन समय सीमा बीतने के बावजूद भी इन 99 निजी स्कूलों ने इसका पालन नहीं किया हैं. इन स्कूलों में एक भी छात्र का डेटा अब तक पोर्टल पर दर्ज नहीं हुआ हैं. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या ये स्कूल मानकों के अनुसार संचालित हो रहे हैं.
शिक्षा विभाग की सख्ती
नालंदा जिले में कुल 639 निबंधित निजी विद्यालय है, जिनमें से 99 स्कूल अब भी शून्य नामांकन की स्थिति में हैं. शिक्षा विभाग के निर्देश को न मानने पर, अब शिक्षा विभाग इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया में जुट गई हैं. जिससे सैकड़ों छात्रों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा हैं.
आने वाली कार्रवाई
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने यह स्पष्ट किया है कि जिन स्कूलों का यू-डायस कोड और रजिस्ट्रेशन रद्द होगा, उनकी आगे की जांच भी की जाएगी. जैसे कि क्या वह वास्तव में शिक्षा विभाग के मानकों का पालन कर रहे थे. इसके साथ ही, यह भी देखा जाएगा कि क्या यह स्कूल सही तरीके से संचालित हो रहे थे या नहीं.
इस कार्रवाई से न केवल स्कूल प्रबंधकों में हड़कंप मच गया है, बल्कि छात्रों और अभिभावकों के बीच भी चिंता की विषय बन गया हैं.
यह भी पढ़े: दिल्ली मेट्रो ने किया बड़ा ऐलान, पैसेंजर्स को मिलेगी यह सुविधा