देश-विदेशPosted at: अगस्त 03, 2024 गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, BSF के DG और Special DG एक साथ हटाए गए
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक (DG) नितिन अग्रवाल और उनके डिप्टी विशेष डीजी (West) वाई बी खुरानिया को तत्काल प्रभाव से उनके मूल राज्य कैडर में वापस भेज दिया है. गृह मंत्रालय के द्वारा जारी अलग-अलग सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई है. बता दें कि अग्रवाल 1989 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जबकि खुरानिया 1990 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.