देश-विदेशPosted at: जनवरी 10, 2025 स्पेशल सेल दिल्ली और ATS झारखंड टीम की बड़ी कार्रवाई, शाहबाज़ अंसारी गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में अलकायदा इंडियन सबकाउंटिनेट मॉड्यूल से जुड़े मामले की कार्रवाई में दिल्ली स्पेशल सेल और झारखंड ATS की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया. शाहबाज अंसारी, जो कांड संख्या 301/24 में अभियुक्त था, उसे लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. पूर्व में दर्ज दिल्ली स्पेशल सेल का कांड संख्या 301/24 के अभियुक्त शाहबाज अंसारी के पिता खलील अंसारी को गिरफ्तार किया गया हैं. यह गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही हैं. बता दे कि, इस मामले में फिलहाल दिल्ली स्पेशल सेल और एटीएम पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ के बाद रांची के कोर्ट में पेश किया जाएगा और फिर दिल्ली रवाना किया जाएगा.