न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले के बाद घाटी में सुरक्षाबलों ने बड़ा एक्शन शुरू कर दिया हैं. हमले में शामिल दो आतंकियों आसिफ शेख और आदिल के घरों को विस्फोट कर उड़ा दिया गया हैं. ये वहीं आतंकी है जो हमले के बाद सामने आये वीडियो में दिखाई दिए थे. इस हमले में कुल 27 लोगों की जान चली गई थी.
जानकारी के अनुसार, ताजा कार्रवाई दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और पुलवामा जिलों में हुई हैं. पुलवामा के गुरी इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी आदिल का घर था, जिसे विस्फोट कर उड़ा दिया गया. वहीं आसिफ शेख का घर भी दक्षिण कश्मीर में ध्वस्त किया गया. दरअसल, आदिल साल 2018 में पाकिस्तान गया था, जहां उसने आतंक फैलाने की ट्रेनिंग ली. ये वही आतंकी है, जिसने पूरे नेटवर्क को बैसरन घाटी तक पहुंचाया. आदिल लश्कर से जुदा था जबकि आसिफ जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखता हैं. दोनों हमले के बाद से फरार है और उनकी तलाश तेज कर दी गई हैं.