देश-विदेशPosted at: फरवरी 19, 2025 यात्रीगण कृपया ध्यान दे! रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब जनरल टिकटों पर भी होंगे ट्रेनों के नाम
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों रेलवे स्टेशन पर बढ़ रहे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन तरह-तरह के उपाय ला रहे हैं. जिसमें अनारक्षित टिकटों पर ट्रेनों का नाम और उसके नंबर दर्ज करने का भी प्रस्ताव शामिल हैं. दरअसल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ में 18 लोगों की मौत की घटना के बाद रेलवे बोर्ड इस पर गंभीरता से विचार कर रही हैं. यह बात की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे भवन में अनौपचारिक मुलाकात के दौरान सोमवार को दी हैं. उन्होंने कहा है कि रेलवे में भीड़ प्रबंधन मैनुअल लागू करने की योजना के तहत जनरल टिकट पर ट्रेन का नाम और उसका नंबर अंकित किया जाएगा. क्योंकि बिना किसी ट्रेन के नाम और नंबर के यात्री किसी भी ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर सकते हैं. इसलिए अब इस बदलाव के बाद यात्री नीयत ट्रेन में ही सफर कर सकते है और ऐसा न करने पर उन्हें जुर्माना देना होगा.इसके अलावा रेलवे जल्द पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) के सॉफ्टवेयर में बदलाव करने के भी आदेश जारी कर सकता हैं.