न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: 4.5 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के तहत आय की परवाह किए बिना 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दे दी है. इससे 4.5 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा, जिसमें 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को सालाना आधार पर 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा. इस योजना के तहत पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा.
मौजूदा योजना या एबी पीएमजेएवाई का विकल्प चुन सकते हैं
सरकार ने कहा, "एबी पीएम-जेएवाई के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों से संबंधित 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक अपने लिए प्रति वर्ष 75 लाख तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर प्राप्त कर सकेंगे." सरकार ने कहा, "70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक जो पहले से ही अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, वे या तो अपनी मौजूदा योजना चुन सकते हैं या एबी पीएमजेएवाई का विकल्प चुन सकते हैं." आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री - जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) का लक्ष्य भारत की आबादी के निचले 40 प्रतिशत हिस्से का गठन करने वाले 12.34 करोड़ परिवारों के अनुरूप लगभग 55 करोड़ लाभार्थियों को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है. कैबिनेट ने दो साल की अवधि में 10,900 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (पीएम ई-ड्राइव) योजना में पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव क्रांति को भी मंजूरी दी.