Wednesday, Apr 9 2025 | Time 02:09 Hrs(IST)
देश-विदेश


Gold Rate: सोने की कीमत में हफ्तेभर में बड़ी गिरावट, जानिए 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का नया रेट

Gold Rate: सोने की कीमत में हफ्तेभर में बड़ी गिरावट, जानिए 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का नया रेट

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क: सोने की कीमतों (Gold Rates) में पिछले एक हफ्ते में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है, और इस दौरान सोने के भाव में भारी गिरावट आई है. पिछले शुक्रवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 89,600 रुपये के पार था, जो अब करीब 1600 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव गिरने के बावजूद, घरेलू बाजार में कीमतें बढ़ रही हैं. आइए जानते हैं सोने के रेट में आए बदलाव के बारे में.

 

MCX पर सोने का दाम कितना घटा?

MCX पर 28 मार्च को 5 जून एक्सपायरी वाले सोने का भाव 89,687 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 4 अप्रैल को घटकर 88,075 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. यानी, सोने की कीमत में 1612 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है.

 

ऑल टाइम हाई से कितना टूटा दाम?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा से पहले सोने की कीमत लगातार नए शिखर छू रही थी.  पिछले हफ्ते ही MCX पर सोने का भाव 91,423 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा था. लेकिन टैरिफ लागू होने के बाद सोने के दाम में गिरावट आई, जिससे यह अपने उच्चतम स्तर से 3,348 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है.

 

घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में बदलाव

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 28 मार्च को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 89,164 रुपये था, जो 4 अप्रैल को बढ़कर 91,010 रुपये हो गया. इस प्रकार, हफ्तेभर में सोने के दाम में 1846 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अन्य क्वालिटी के सोने के रेट कुछ इस प्रकार हैं:

 

 दाम (4 अप्रैल 2025) 

 

 22 कैरेट गोल्ड   - 88,830 रुपये/10 ग्राम         

 20 कैरेट गोल्ड   -  81,000 रुपये/10 ग्राम           

 18 कैरेट गोल्ड   -  73,720 रुपये/10 ग्राम        

14 कैरेट गोल्ड   -  58,700 रुपये/10 ग्राम          

 

ये रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के हैं, जो जोड़ने से दाम में बदलाव हो सकता है. ध्यान दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट पूरे देश के लिए समान होते हैं, और जब आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं, तो मेकिंग चार्ज और GST अलग से देना होता है.

 

मिस्ड कॉल से चेक करें गोल्ड और सिल्वर रेट

गोल्ड और सिल्वर के रेट जानने के लिए आप एक मिस्ड कॉल भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना होगा, और कुछ ही देर में आपको SMS के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा, आप आधिकारिक वेबसाइट [ibjarates.com](http://ibjarates.com) पर भी रेट चेक कर सकते हैं.

 

सोने की शुद्धता जांचें इस तरह

सोने के आभूषणों की कीमत विभिन्न शुल्कों, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. ज्यादातर आभूषण 22 कैरेट सोने से बनाए जाते हैं, जबकि कुछ 18 कैरेट सोने से भी बने होते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉलमार्क अंकित होता है. 24 कैरेट सोने पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.

 


 


 

 
अधिक खबरें
मेट्रो में दारू पीते हुए शख्स का वीडियो वायरल, अंडा छिलकर बैग में..
अप्रैल 08, 2025 | 08 Apr 2025 | 4:11 PM

दिल्ली मेट्रो से रोज अलग-अलग वायरल वीडियो आते रहता है. किसी मे डांस करते हुए तो किसी में लड़ाई झगड़े, खुलेआम इश्क फरमाते हुए कपल के वीडियो समय-समय पर वायरल होता रहता है. इस बीच एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शख्स मेट्रो में ही पहले शराब पी फिर

होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, अलमारी से डेढ़ लाख रुपए व जेवर भी ले उड़ी
अप्रैल 08, 2025 | 08 Apr 2025 | 3:33 PM

यूपी के अलीगढ़ से एक बड़ी अजीब घटना सामने आया है एक सास अपनी बेटी के शादी के 9 दिन पहले एक ऐसा कांड कर दी जिसे सुनने वाले को विश्वास ही नहीं हो रहा है. रिश्तों के मर्यादा को ताक पर रखकर अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई. भागने के क्रम में उसने घर से पैसे व जेवरात भी लेकर भाग गए.

6 दिन तक 19 साल की लड़की से 23 लोगों ने किया दुष्कर्म, 10 गिरफ्तार
अप्रैल 08, 2025 | 08 Apr 2025 | 1:47 AM

पी के वाराणसी में एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई है. यहां स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश की तैयारी कर रही पांडेयपुर की एक छात्रा के साथ शहर के व्यस्त क्षेत्रों में छह दिनों तक अमानवीयता का सामना करना पड़ा. दुष्कर्म के इस मामले में छात्रा की मां की शिकायत पर लालपुर-पांडेयपुर थाने में रविवार रात को 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया

लंबे बालों का शौक बना काल! 13 साल की रवीना की हुई दर्दनाक मौत, जानिए ऐसा क्या हुआ?
अप्रैल 08, 2025 | 08 Apr 2025 | 1:11 PM

हर किसी के लिए उसके बाल उसकी सुंदरता की सबसे बड़ी निशानी होती हैं. सब अपने हिसाब से अपने बालों का ध्यान रखते हैं. किसी को अपने बाल छोटे अच्छे लगते है तो किसी को अपने बाल लंबे अच्छे लगते हैं. ऐसे में बिहार के गोपालगंज जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई हैं.

कार की पिछली सीट को बना डाला OYO! विदाई के बाद बेकाबू हुए दूल्हा-दुल्हन, सामने बैठी बहन ने बनाया वीडियो
अप्रैल 08, 2025 | 08 Apr 2025 | 12:16 PM

शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो इस दिन की पवित्रता को मजाक बना दिया. दूल्हा-दुल्हन की हरकतों ने लोगों को हैरान ही नहीं बल्कि शर्मिंदा भी कर दिया हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विदाई के तुरंत बाद दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर कार में बैठता हैं.