न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हर किसी के लिए उसके बाल उसकी सुंदरता की सबसे बड़ी निशानी होती हैं. सब अपने हिसाब से अपने बालों का ध्यान रखते हैं. किसी को अपने बाल छोटे अच्छे लगते है तो किसी को अपने बाल लंबे अच्छे लगते हैं. ऐसे में बिहार के गोपालगंज जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई हैं. 13 साल की रवीना कुमारी, जिसे अपने लंबे बालों से बेहद लगाव था, उसकी वही खूबसूरती उसकी मौत की वजह बन गई. यह घटना न सिर्फ परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए सदमे से कम नहीं हैं. यह घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव की हैं. रवीना घर में चाय बनाने के लिए गैस चूल्हा ऑन कर रही थी, जैसे ही उसने माचिस जलाई, गैस की आग से तेज लपटें निकल पड़ी. उसी वक्त रवीना के लंबे बाल आग की लपेट में आ गए. बस फिर क्या था, पलभर में आग ने उसे अपने अंदर समा लिया और वहां मिनटों में बुरी तरह झुलस गई.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
इस घटना के बाद परिजनों ने तुरंत रवीना को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज लेकर भागे लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. एक मासूम की जिंदगी कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई. रवीना के पिता रवि प्रसाद ने बताया कि बेटी को अपने बालों से बेहद प्यार था. वह घंटों बालों की देखभाल में लगी रहती थी लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यही शौक उसकी जान की दुश्मन बन जाएगी.