देश-विदेशPosted at: अप्रैल 08, 2025 होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, अलमारी से डेढ़ लाख रुपए व जेवर भी ले उड़ी

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के अलीगढ़ से एक बड़ी अजीब घटना सामने आया है एक सास अपनी बेटी के शादी के 9 दिन पहले एक ऐसा कांड कर दी जिसे सुनने वाले को विश्वास ही नहीं हो रहा है. रिश्तों के मर्यादा को ताक पर रखकर अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई. भागने के क्रम में उसने घर से पैसे व जेवरात भी लेकर भाग गए. परिवार वालों के शिकायत करने के बाद पुलिस गुमसुदगी के खबर को लेकर तलाश में जुटी है. यह वाक्या युपी के अलीगढ़ से जुडा हुआ है. जानकारी के अनुसार इस गांव में रहने वाले एक शख्स अपनी बेटी की शादी अलीगढ़ के ही एक दूसरे गांव के किसी लड़के से तय की थी. शादी की समय सीमा 16 अप्रैल को रखी गई थी. शादी की कार्यक्रम का तैयारी अभी चल ही रही थी. 3 अप्रैल को घर के होने वाले दामाद को एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया गया था. इसके बाद से सास लगातार अपने होने वाले दामाद से घंटो बातें करने लगी. दोनों छिप-छिपा कर काफी बातें करने लगे. जानकारी के अनुसार रविवार को दामाद अपने घर से शादी के कपड़े खरीदने का बहाना बनाकर निकला. बाद में उसने अपने पिता को फोन कर कहा कि अब मैं जा रहा हूं अब मुझे ढूंढ़ने की कोशिश नहीं करिएगा. इतना कहते ही उसने अपना फोन कट कर दिया. बेटे की इस तरह की बात सुनते ही पिता टेन्शन में आ गए. फिर घर वालों ने सोचा कि शायद किसी बात को लेकर परेशान रहा होगा शाम तक कहीं वापस आ जाए. लेकिन शाम तक जब फोन ऑन नहीं हुआ तो पिता परेशान होकर होने वाले ससुराल में किसी को फोन लगाया. उसने पूछा कि क्या उसका बेटा वहां गया है. पता चला कि उसी दिन लड़की की मां भी वहां से निकली थी. जब देर शाम तक घर नहीं लौटे तो लड़की के पिता ने अलमारी चेक किया. अलमारी से जेवर व डेढ़ लाख रुपए भी गायब मिले. इसको लेकर इलाके में काफी चर्चा है.लोग इस बात की हैरानी जता रहे हैं कि होने वाली सास आखिर अपने होने वाले दामाद के साथ कैसे फरार हो सकती है.