न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग की दौलत इस साल उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है. हाल ही में उन्होंने पहली बार 200 अरब डॉलर की नेट वर्थ का आंकड़ा पार किया, और अब उन्होंने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब हासिल कर लिया है. उनकी नेट वर्थ 206.2 अरब डॉलर तक पहुंच गई है, जिससे उन्होंने जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है. अब उनसे आगे केवल टेस्ला के मालिक एलन मस्क हैं.
इस साल जकरबर्ग की दौलत में 78 अरब डॉलर का इजाफा
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार, एलन मस्क की नेट वर्थ वर्तमान में 256 अरब डॉलर है, जबकि मार्क जकरबर्ग 206 अरब डॉलर और जेफ बेजोस 205 अरब डॉलर के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. अब जकरबर्ग और मस्क के बीच केवल 50 अरब डॉलर का अंतर रह गया है. साल 2024 मार्क जकरबर्ग के लिए शानदार साबित हो रहा है, उनकी दौलत में अब तक 78 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है, और वे अमीरों की सूची में चार पायदान ऊपर आए हैं.
मेटा प्लेटफॉर्म्स के शेयरों में वृद्धि
मार्क जकरबर्ग की मेटा प्लेटफॉर्म्स में लगभग 13 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसमें फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल हैं. इस साल दुनिया के 500 सबसे अमीर व्यक्तियों में जकरबर्ग ने सबसे ज्यादा धन अर्जित किया है. मेटा प्लेटफॉर्म्स के शेयर इस वर्ष करीब 70 फीसदी तक बढ़ गए हैं, जिसका कारण कंपनी द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में किया गया बड़ा निवेश है. इस शानदार प्रदर्शन ने मार्क जकरबर्ग की दौलत में भी तेजी से वृद्धि की है.