न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार की राजनीति के दिग्गज नेता और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई हैं. फिलहाल वह पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उनकी हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली एम्स ले जाने की तैयारी की जा रही हैं.
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से लगातार मेडिकल निगरानी में
जानकारी के अनुसार, साल 2022 में लालू यादव को किडनी की बीमारी का पता चला था, जिसमें उनकी किडनी सिर्फ 25% तक ही काम कर रही थी. डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी, जिसके बाद सिंगापुर में रहने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी एक किडनी दान दी. 5 दिसंबर, 2022 को सफल ट्रांसप्लांट के बाद से वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं. बताया जा रहा है कि लालू यादव का शुगर लेवल काफी बढ़ गया है और इसके अलावा वे 11 अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं.