न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को एक बड़ी घोषणा की है, जिसे सुन लाखों यात्रियों की बल्ले-बल्ले हो गई हैं. उन्होंने यह बताया है कि इस साल फेस्टिव सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें और अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे.
रेल मंत्री ने कहा, "त्योहारी सीजन के दौरान 108 ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाई गई है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग यात्रा कर सकें. इसके अलावा छठ पूजा और दिवाली के लिए 12,500 अतिरिक्त कोच मंजूर किए गए हैं." उन्होंने आगे जानकारी दी है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 5,975 ट्रेनें नोटिफाई की जा चुकी है, जिससे यात्री अपनी यात्रा को सुगम बना सकें. इन विशेष इंतजामों से खासकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के लाखों यात्रियों को फायदा होगा, जो हर साल अपने घर त्योहार मनाने के लिए लौटते हैं.
रेलवे की इस पहल से ट्रेनों में भीड़ कम होने की उम्मीद है, जिससे यात्रियों को सीटों की किल्लत से जूझना नहीं पड़ेगा और वह आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.'