ग्राम पंचायत-मुरगु में वर्ष 2022-23 में मनरेगा योजना में रोजगार सेवक ने बिचौलिए से मिलकर, गरीब लोगों के राशि की निकासी कर ली
सुरेंद्र कुमार/न्यूज़11 भारत
सिसई/डेस्क: गुमला जिला के सिसई प्रखण्ड में मनरेगा योजना में सरकारी राशि की जमकर बंदरबांट हुई है. प्रखण्ड के मुरगु पंचायत में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई. आम बागवानी की कई योजनाओं को सिर्फ कागज पर ही शुरू कर, राशि की निकासी कर ली गयी है. योजना की जानकारी संबंधित लाभुकों तक को नहीं है और योजना की राशि की निकासी हो गयी है. इस संबंध में योजना संख्या 7080902251695 के लाभुक मुरगु गांव के लाभुक कलावती देवी नें बताया, कि उनके पास जमीन का सिर्फ एक छोटा सा टुकड़ा है, उनकी जॉब कार्ड एवं आधार कार्ड का फोटो, गांव के ओम कुमार राहुल नामक युवक खींचकर ले गया था, परन्तु उन्हें कभी भी उनके जमीन पर, आम बागवानी की योजना की कोई जानकारी नहीं दी एवं रोजगार सेवक यशोदा कुमारी ने जानकारी नहीं दिया. पंचायत सेवक ने भी नहीं बताया और जब उनके खाते में मजदूरी का पैसा आता था, तो वही युवक ओम कुमार राहुल उनसे पैसा निकासी के लिए, अंगूठा लगवा कर चला जाता था. जानकारी के आभाव में वें कुछ नहीं बोलती थी. उनके साथ-साथ वह युवक गांव के अन्य लोगों से भी अंगूठा लगवाता था और पैसा निकाल कर खुद रख लेता था. इस योजना के मद में अब तक कुल 1 लाख 1 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है, जबकि धरातल पर काम की स्थिति शून्य है.
इसी प्रकार योजना संख्या 7080902251684 के लाभुक मुरगु निवासी प्रियंका कुमारी पति प्रवीन केवट को भी उनके खेत में बागवानी योजना स्वीकृति की कोई जानकारी नहीं है और इस योजना में 1 लाख 21 हजार रुपये की निकासी हो गयी है और धरातल में कार्य की स्थिति शून्य है. योजना संख्या 7080902251650 के लाभुक गति देवी पति सनोज केवट ग्राम मुरगु, योजना संख्या 7080902251672 के लाभुक रीना देवी, योजना संख्या 7080902251711 के लाभुक वीणा देवी के खेतों में भी आम बागवानी की योजना स्वीकृत दिखाकर क्रमशः 1 लाख 15 हजार, 1 लाख 11 हजार, एवं 1 लाख 91 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी गई है, जबकि किसी भी लाभुक को योजना की ना तो कोई जानकारी है और ना ही योजना स्थल पर कोई कार्य हुआ है.
ये सभी योजनाएं सिसई प्रखण्ड के मात्र एक पंचायत की है, शेष पंचायतों में भी आम बागवानी के नाम पर, सिर्फ कागज पर योजना बना कर सरकारी राशि की बंदरबांट की गई है और धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ है.
इस सम्बन्ध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रमेश कुमार यादव नें बताया कि उन्हें मुरगु गांव से कुछ शिकायत मिली है, जिसकी जांच कर, करवाई की जाएगी.