न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: किशनगंज जिले के अमौर विधानसभा सीट से विधायक एवं AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने वक्फ संपत्तियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देशभर में वक्फ की जमीनों की लूट हुई है. इसके लिए वक्फ की जिम्मेदारी संभालने वाले कई मुतवल्लियों की बेईमानी जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि वक्फ की जायदादों का इस्तेमाल कई मुतवल्लियों ने बेईमानी से किया है. जमीनें बेची गई हैं. इसी बेईमानी का नतीजा है कि आज नया कानून सिर पर आ गया है.
अख्तरुल ईमान ने कहा कि आज खटमल, मक्खी, मच्छर की खातिर मोदी घर को आग लगाने की सोच रहे हैं. हमें ऐसी जहरीली दवा देनी चाहिए कि ये खटमल-मक्खी हमेशा के लिए मर जाएं. उन्होंने आगे कहा कि वक्फ की जमीनों पर लोग बहुत कम किराया देकर कब्जा जमाए बैठे हैं. जहां प्राइवेट दुकानों का किराया 15 हजार रुपये है, वहीं वक्फ की जमीन पर सिर्फ 1500 रुपये में दुकानें चल रही हैं. बिहार शरीफ में भी वक्फ की संपत्तियां बर्बाद कर दी गई है.
अख्तरुल ईमान ने मदरसों की हालत के लिए वक्फ के सेक्रेटरी और सदर को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि इन बेईमानों ने अपने बेटों और दामादों को बहाल किया है. इसी वजह से मदरसों की तालीम बर्बाद हुई है.उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों पर जो मुसीबत आई है, उसके लिए बेईमान मुतवल्ली जिम्मेदार हैं. उन्होंने ऐलान किया कि काले कानूनों के खिलाफ भी लड़ेंगे और उन बेईमानों के खिलाफ भी, जिन्होंने वक्फ की जमीन पर नाजायज कब्जा कर रखा है. अख्तरुल ईमान ने कहा कि इन लोगों का अंजाम होगा. जो जिल्लत पूरी कौम ने देखी है, उसके खिलाफ सभी को खड़ा होना चाहिए.