न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: आज पूरा भारत वर्ष अपना 75वां गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट कर रहा है लेकिन इस दौरान बिहार की राजनीति में कुछ अलग तरीके की परेड चल रही है. बिहार की सियासत में काफी हलचल मच गई है. यहां कड़कड़ाती ठंड से लोग बचने का उपाय सोच रहे हैं मगर दूसरी तरफ बिहार की राजनीति में उबाल आ गई है. जिससे पूरे राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ने लगी है. दरअसल एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से पलटकर बीजेपी के साथ अपनी नई सरकार बना सकते है. और वे इस बार भी फिर से सूबे के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
सुशील मोदी बन सकते है डिप्टी सीएम
बता दें, बिहार की राजनीति में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है आरजेडी और नीतीश के बीच तनाव के कारण राज्य की बगडोर एक बार फिर से डगमगाने लगी है. इस बीच नीतीश एक बार फिर से राज्य में नई सरकार बनाने की कवायद में लगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार एक बार फिर से एनडीए (बीजेपी) के साथ मिलकर राज्य में नई सरकार बनाने जा रहे है. और इशे लेकर वे 9वीं बार आगामी 28 जनवरी को फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं वहीं राज्य में बीजेपी नेता सुशील मोदी एक बार फिर से डिप्टी सीएम की कुर्सी पर बैठ सकते हैं.
नीतीश कुमार ने अपने पार्टी जेडीयू के सभी विधायकों को पटना आने को कहा है इस बीच सीएम नीतीश ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है चाहें वह राज्य की हो या अन्यत्र राज्य की. जानकारी के अनुसार, पटना में 28 जनवरी को महाराणा प्रताप रैली का आयोजन किया गया था जिसे रद्दा कर दिया गया है इसके साथ ही नीतीश कुमार झारखंड दौरे पर भी जाने वाले थे लेकिन उनके इस दौरे को भी रद्द कर दिया गया. वहीं बात करें बिहार बीजेपी की तो तमाम बीजेपी के नेता दिल्ली हाईकमान के साथ सिलसिलेवार मीटिंग अटेंड कर रहे हैं. साथ ही सहयोगी दल के नेताओं से भी विचार-विमर्श किए जा रहे हैं.
नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच डील फाइनल !
सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच डील फाइनल हो चुकी है. और नीतीश कुमार को बीजेपी फिर से एकबार गले लगाने को तैयार नजर आ रही है. वहीं बिहार की राजनीतिक गलियारों में कई तरह की बातें सामने आ रही है. इसमें एक बात यह है कि नीतीश कुमार शायद विधानसभा भंग कर दें. मगर इस बीच यह संभावना भी जताई जा रही है कि बीजेपी नीतीश कुमार को एकबार फिर से सीम बनाने के लिए राजी हो जाए. हालांकि कहा जा रहा है कि अब ये सभी डील फाइनल होने को है.