Thursday, Mar 13 2025 | Time 09:24 Hrs(IST)
  • UP के इस शहर में बिक रही है 50 हजार रूपए KG की 'गोल्डन गुजिया', होली के इस त्योहार में मिठास का अनोखा रंग
  • होलिका दहन 2025: शास्त्रों के अनुसार आज कैसे करें होलिका पूजन और दहन की विधि, जानें सही तरीका और पाएं अपार समृद्धि
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में हीटवेव का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें आज का वेदर अपडेट
देश-विदेश


Bihar Flood 2024: बिहार में मचा जल का तांडव, कोसी के कहर से डूबे कई इलाके

Bihar Flood 2024: बिहार में मचा जल का तांडव, कोसी के कहर से डूबे कई इलाके

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: बिहार में कोसी और गंडक नदियों के जलस्तर में अचानक आई वृद्धि के बाद राज्य के विभिन्न इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई हैं. कई नदियों के तटबंध टूटने की खबरों से राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में हालात और बिगड़ गए हैं. जल संसाधन विभाग के मुताबिक, 16 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके है, हालांकि अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं हैं.

 

तटबंधों के टूटने से बाढ़ग्रस्त इलाके

रविवार को सीतामढ़ी जिले के मधकौल गांव में बागमती नदी का तटबंध टूट गया हैं. वहीं पश्चिम चंपारण में गंडक नदी के बाएं किनारे पर बने तटबंध में पानी के दबाव से दरार आ गई हैं. इसके चलते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया हैं. अधिकारियों ने यह बताया है कि नेपाल से सटे इलाकों में पानी का बहाव तेज होने के कारण कई तटबंधों पर रिसाव की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं. सीतामढ़ी के बेलसंड, परसौनी, बरगैनिया और रसलपुर में तटबंधों पर दरारें आने की खबरें सामने आई हैं.

 

इंजीनियर निलंबित

बगहा में बाढ़ नियंत्रण प्रभाग के कार्यकारी इंजीनियर निशिकांत कुमार को लापरवाही और समन्वय की कमी के आरोप में निलंबित कर दिया गया हैं. राज्य के जल संसाधन विभाग ने यह बताया है कि बाढ़ से निपटने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं. विभागीय टीमें 24/7 तटबंधों की निगरानी कर रही है ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सकें.

 

कोसी और गंडक में पानी का उच्चतम स्तर

कोसी नदी पर बने बीरपुर बैराज से 6.61 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो पिछले 56 सालों में सबसे अधिक हैं. इससे पहले 1968 में अधिकतम 7.88 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इसी प्रकार गंडक नदी पर वाल्मिकीनगर बैराज से 5.62 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो 2003 के बाद का सबसे बड़ा डिस्चार्ज हैं. जल संसाधन विभाग के अनुसार, बिहार में लगातार बारिश और नेपाल में हो रही भारी वर्षा के कारण नदी जलस्तर में वृद्धि हुई हैं. 

 

लगातार बारिश से हालात बिगड़े

राज्य में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते कोसी, गंडक, बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान और महानंदा नदियों का जलस्तर बढ़ गया हैं. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण सीमावर्ती जिलों में नदियां खतरे के निशान को पार कर गई हैं. इस वजह से पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, अररिया, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया समेत कई जिलों में बाढ़ का पानी निचले इलाकों में प्रवेश कर चुका हैं. 

 

SDRF टीमों द्वारा राहत और बचाव कार्य

गांवों में बाढ़ के पानी के प्रवेश के बाद प्रशासन ने कई इलाकों में आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी हैं. SDRF (State Disaster Response Force) की टीमों को तैनात किया गया है, जो प्रभावित गांवों से लोगों को निकालने का काम कर रही हैं. बगहा में चंपारण तटबंध टूटने के बाद NH 727 पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा हैं. इसके अलावा दरभंगा में कोसी और कमला बलान के जलस्तर में वृद्धि के बाद कुशेश्वरस्थान पूर्वी, किरतपुर, घनश्यामपुर और गौड़ाबौराम प्रखंड के कई गांवों में पानी भर गया हैं.

 

सरकार का आश्वासन

जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जनता से घबराने की जरूरत नहीं होने का आश्वासन दिया हैं. उन्होंने यह कहा है कि विभागीय टीमें किसी भी खतरे या कटाव की स्थिति पर तुरंत कार्रवाई के लिए तैनात हैं. सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तत्पर हैं.

 

बाढ़ का खतरा बढ़ता हुआ

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बारिश की चेतावनी दी है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती हैं. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की हैं. बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में है और सरकार और प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं.
अधिक खबरें
होलिका दहन 2025: शास्त्रों के अनुसार आज कैसे करें होलिका पूजन और दहन की विधि, जानें सही तरीका और पाएं अपार समृद्धि
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 8:29 AM

होली का त्योहार, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है, इस बार विशेष रूप से उत्साहित हैं. फाल्गुन पूर्णिमा की रात में मनाया जाने वाला होलिका दहन हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य रूप से मनाया जाएगा. हालांकि इस बार होली पर भद्रा का असर रहेगा, इसलिए होलिका पूजन और दहन का शुभ समय 11:32 बजे से 12:37 बजे तक हैं. आइए जानते है होलिका पूजन और दहन की पूरी विधि ताकि घर में सुख-समृद्धि बने रहें.

लीलावती अस्पताल के फर्श के नीचे से मिले बालों से भरे कलश और इंसानी हड्डियां, काले जादू से जुड़े हॉस्पिटल के तार!
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 10:01 PM

मुंबई के प्रतिष्ठित लीलावती अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें काले जादू से जुड़ी घटनाएं और बड़े वित्तीय घोटाले का खुलासा हुआ है. अस्पताल के मौजूदा ट्रस्टियों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में पूर्व ट्रस्टियों ने काले जादू का इस्तेमाल किया था. उनका दावा है कि अस्पताल के फर्श के नीचे से इंसानी हड्डियों और बालों से भरे 8 कलश मिले हैं, जिसे लेकर पुलिस जांच शुरू हो गई है.

बांके बिहारी के दर्शन का बना रहे है प्लान तो जरूर पढ़े ये खबर, होली के बाद बदलेगा दर्शन का समय
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 9:16 PM

होली के बाद ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन समय में बदलाव किया जाएगा. इस बदलाव के साथ ही उनकी भोगराग सेवा में भी कुछ नई व्यवस्था की जाएगी. ग्रीष्मकालीन सेवा के तहत अब भोग में शीतल पदार्थों की अर्पित करने की परंपरा शुरू होगी. होली के बाद, 16 मार्च से मंदिर के पट सुबह एक घंटे पहले खुलेंगे और रात में एक घंटे देर से बंद होंगे.

Holika 2025: कब जलेगी होलिका, क्या है शुभ मुहूर्त, जानें कब तक है भद्रा का वास
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 9:00 PM

देशभर में रंगों का त्योहार होली बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार होली और होलिका दहन के मुहूर्त को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. दरअसल, फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन करने की परंपरा है, लेकिन इस साल की तिथियों और खासकर भद्रा के कारण इस पर असमंजस की स्थिति बन गई है.

पेट के इस हिस्से में हो रहे दर्द को कभी न करें इगनोर, हो सकती है बड़ी समस्या, ये ड्रिंक दिला सकती है राहत
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 8:22 PM

आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी और गलत खानपान का असर हमारे शरीर पर गहरा पड़ रहा है. कई बार हमें पेट के ऊपरी हिस्से में हलका दर्द महसूस होता है, जिसे हम नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह एक गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है? अगर आपने कभी सोचा नहीं कि ये लक्षण क्या संकेत देते हैं, तो अब जानिए कि यह लिवर से जुड़ी गंभीर समस्या, यानी फैटी लिवर का संकेत हो सकता है