बिहारPosted at: अप्रैल 24, 2025 बिहार के मंत्री संतोष सिंह ने कहा, "PM नरेंद्र मोदी ने बड़ी कार्रवाई करने की कही बात, नक्शे से मिटा दिया जाएगा पाकिस्तान को

न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: कैमूर जिले के मोहनिया पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार भारत पाकिस्तान के उम्मीद से भी कड़ा कार्रवाई करेगा. पाकिस्तान को नक्शे से मिटा दिया जाएगा. प्रधानमंत्री जी ने खुद आज कड़ी कार्रवाई करने का बात कहा है. भारत का बस चले तो पाकिस्तान की तरफ जाने वाले हवा को भी रोक देना चाहिए. भारत ने सभी प्रकार के समझौता रद्द करने का जो बात कहा है सराहनीय है.
कैमूर में मंत्री संतोष सिंह ने कहा पाकिस्तान जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भारत पर वार कर रहा है उसका बदला भारत लेकर रहेगा. चाहे इस पार के गद्दारों को मारना हो या उस पार के आतंकवादियों को प्रधानमंत्री जी ने स्पष्ट कर दिया है. एक एक आतंकवादी को चुन चुन कर मारेंगे. भारत पाकिस्तान को मिट्टी में मिला देगा. पाकिस्तान ही नहीं पूरा विश्व समझ गया है ये पहले वाला भारत नहीं है. ये मोदी जी के 56 इंच का सीना है. ना पाकिस्तान रहेगा ना पाकिस्तान की जमीन रहेगी ना आतंकवादी रहेंगे और ना ही उनके आका रहेंगे पाकिस्तान के साथ भारत को किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहिए. भारत ने जो पांच समझौते को रद्द किया है वह ठीक फैसला लिया है. जो दुश्मन है उसको दूध नहीं पिलाना है. पाकिस्तान को इसके अलावा जो भी भारत सहायता मिल रही हैं वह सब बंद कर देना चाहिए. पाकिस्तान इस बार अपने कब्र पर रोएगा. जो भारत के 40 करोड़ देशवासियों के अंदर का आग है वह आग बुझ कर रहेगी. आने वाले समय में नक्शा से पाकिस्तान मिट कर रहेगा. भारत का बस रहे तो पाकिस्तान को हवा भी नहीं दिया जाएगा.