न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत के कुछ राज्यों में अभी जीतिया पर्व मनाया जा रहा है. मां ये पर्व अपने बच्चे की लंबी उम्र के लिए करती है. आज सभी व्रती महिला अपने बच्चे के लिए निर्जला व्रत की हुई है. मगर इस बीच बिहार से एक बड़ी खबर निकल के सामने आई है. जितिया पर्व को लेकर मंगलवार को सभी महिलाओं ने नहाय खाय किया था. जिसे करने और नहाने के लिए कई महिला सूबे के नदी व तालाब में गई हुई थी. नहाने के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों की नदी और तालाब में डूबने से मौत हो गई. देश में जहां बाढ़ का संकट गहराय हुआ है. वहीं दूसरी तरह नदी और तलब के जलस्तर में बेतहाशा बढ़ोतरी होने कऊई वजह से नदी और तलाब के आसपड़ोस में रह रहे लोगों के डूबने की खबरे भी रोजाना सामने आ रही है. मुंगेर जिले में 24 घंटे के अंदर एक बच्ची व चार किशोर समेत आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी.बता दें, जितिया के दौरान नहाने गयीं कई महिलाएं भी नदी और तालाब डूब गई.
कई महिलाओं की गयी जान
बिहार के कई जगहों से इस बार नदी और तालाब में डूबने की खबर सामने आ रहे हैं. एक खबर नालंदा से भी सामने आई है. नालंदा में मां और बेटी की डूबने की खबर सामने आई है. वहीं मोतिहारी में दो सगी बहनों की डूबने से जान गयी. बेगूसराय में एक महिला, पश्चिम चंपारण में दो बच्चे, पूर्वी चंपारण में एक व कई अन्य जिलों में लोगों की मौत डूबने से हो गयी. मोतिहारी में डूबने से एक विवाहिता व दो किशोरियों की मौत जितिया त्योहार के दौरान नहाने के क्रम में हो गयी.
डूबने से दो बच्चों की हुई मौत
पूर्वी चंपारण के नौतन अंचल क्षेत्र से अभी दो बच्चों की डूबने से मौत की खबर सामने आई है. दोनों बच्चे मंगलवार को चंद्रावत नदी में नहाने के लिए गए हुए थे. जिस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और उनकी डूबने से मौत हो गई. जिसे देखकर पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया. ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की मगर जब तक वो नदी में कूदे तब तक दोनों बच्चों की पानी पीने से मौत हो गई थी. मृतकों के परिजनों ने बताया कि जितिया नहाने के दौरान सभी चंद्रावत नदी पहुंचे थे. इसी क्रम में गांव के अन्य बच्चों के साथ नहाने के दौरान इन दोनों की डूबने से मौत हो गई.
ये भी पढे: गुजरात के साबरकांठा में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत एक घायल