न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के नालंदा में रविवार को एक युवक ने ऑनलाइन जुए और ब्राउन शुगर की लत के चलते आत्महत्या कर ली. बता दे कि युवक पर पहले से ही 3 लाख रुपए का कर्ज था और फिर से वह ऑनलाइन गेम में 7 लाख रुपए हार चुका था. इसी तनाव और गेम की लत के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली. जानकारी मुताबिक इस मामले में परिजनों का कहना है कि अगर शराब पर रोक नहीं होती तो उसे ब्राउन शुगर की लत नहीं लगती. मृतक की पहचान संतोष कुमार के 25 वर्षीय बेटे गौरव कुमार के रूप में हुई है. मृतक के पिता सोने-चांदी का कारोबार करते हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी और स्थानीय लोगों के अनुसार गौरव ने 5 साल पहले पटना की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. वह उसे लेकर दिल्ली चला गया था. वहां वह अपनी पत्नी के साथ 3.5 साल तक रहा, उसके बाद वह 1.5 साल पहले अपने घर नालंदा लौट आया. उसकी पत्नी पटना में रहने लगी. लोगों ने बताया कि गौरव के परिवार को लड़की पसंद नहीं थी, इसलिए वह पटना में रह रही थी. इसके चलते वह धीरे-धीरे अपनी दुकान पर कम जाने लगा. 3 महीने पहले उसे जुए के साथ-साथ ब्राउन शुगर की लत लग गई. इसके चलते वह अक्सर अपने कमरे में बंद रहने लगा. जब उसके घरवाले उसे दुकान पर जाने के लिए कहते तो वह झगड़ा करता. वह ऑनलाइन जुआ खेलने लगा और हर समय ब्राउन शुगर लेता रहता.