संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: गुरुवार शाम गावां ब्लॉक मोड़ के समीप कर्बला के सामने एक बाइक पर सवार दो युवक घुमावदार सड़क पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली पोल से टकरा गया जिससे बाइक पर सवार एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. वहीं दूसरे युवक को मामूली चोट लगी है. घायल युवक कोनी गांव निवासी बिनोद प्रसाद यादव पिता मथुरा प्रसाद यादव व अखिलेश कुमार पिता गनोरी प्रसाद यादव बताया जाता है. जानकारी के अनुसार बिनोद प्रसाद यादव व अखिलेश कुमार दोनो मामा भांजे है. दोनों बिरने की ओर से अपने घर कोनी जा रहा था, तभी कर्बला मोड़ के समीप वह अनियंत्रित होकर एक बिजली पोल से टकरा गया जिससे बिनोद प्रसाद यादव बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
बताया जाता है कि घायल बिनोद प्रसाद यादव की स्थिति काफी गंभीर है जिसे बेहतर इलाज हेतु रेफर किया गया है. वहीं दूसरी घटना में गुरुवार को लाल बाजार निवासी राजा आलम अपने घर से नवादा (बिहार) जा रहा था. तभी गावां प्लस टू हाई स्कूल के पास अनियंत्रित होकर गिर गया. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से गावां सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.