झारखंड » रांचीPosted at: दिसम्बर 21, 2024 उमेडंडा- सोसई पुल के समीप सड़क दुघर्टना में बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल
न्यूज़11भारत
बुढ़मू/डेस्क: बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत उमेडंडा - सोसई पुल के समीप शनिवार की शाम 4 बजे अज्ञात ट्रर्बो की चपेट में आकर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार पतरातू निवासी सूरज यादव अपने बहनोई बंशी यादव के घर भांजे का जन्मदिन मनाने आया हुआ था. जन्मदिन की तैयारी के लिए सुरज यादव अपने जीजा बंशी यादव की बाइक जेएच 01एफ 5495 पल्सर पर उमेडंडा से बैलून, चाकलेट और अन्य समान लेकर बरवाटोली चकमे जा रहा था. इस बीच उमेडंडा सोसई पुल के समीप एक अज्ञात टर्बो बाइक को चपेट में ले लिया. दुर्घटना में युवक कै पैर, हाथ और सिर में गंभीर चोट लगी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू ले जाया गया. जहां प्राथमीक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. बताते चलें कि इस मार्ग पर आए दिन लोग तेज रफ्तार टर्बो दूसरे वाहनों को चपेट में ले रहे हैं. कई लोगों की पहले भी जान जा चुकी है.