झारखंड » लातेहारPosted at: जनवरी 18, 2025 बाइक सवार अपराधी ने महिला से की 25000 रुपए की छिनतई
अबुआ आवास ढलाई को लेकर चंदवा के एसबीआई बैंक महिला ने निकाली थी पैसे
राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्क: चंदवा शहर के बीचों बीच स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समीप रांची चतरा मार्ग में बाइक सवार अपराधियों द्वारा एक महिला से 25 हजार रुपये की छिनतई किये जाने का मामला सामने आया है. भुक्तभोगी फुलवा देवी पति जगदीश गोप (साकीटांड बैलगड़ा) ने बताया कि वह चंदवा के एसबीआई बैंक आई थी, जहां से उसने आवास की ढलाई के लिये 25 हजार रुपये की निकासी की थी, वहीं 500 रुपये पहले से ही उसके पास थे. पैसों से भरे बैग को लेकर वह बगल में स्थित गुपचुप के ठेले में रुकी. उसी वक्त पल्सर बाइक पर सवार दो युवको में से एक ने हाथ से बैग को छीना व इंदिरा चौक की ओर भाग निकले. भुक्तभोगी ने छिनतई रोकने का प्रयास किया गया परन्तु वह असफल रही. घटना के बाद भुक्तभोगी ने चंदवा थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.