प्रमोद कुमार न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा दिवस के अवसर पर मनरेगा सप्ताह एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वर्ष हरित ग्राम योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख सुशीला देवी और जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज की अनुपस्थिति में प्रभारी मनरेगा बीपीओ त्रिवेणी राम ने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से सभी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना मनरेगा अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर ग्राम सभा आयोजित कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मनरेगा की सभी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख सुशीला देवी ने कहा कि मनरेगा गांव के विकास और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की एक प्रभावी योजना है. इसकी पारदर्शिता और सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि मनरेगा की विभिन्न योजनाएं, विशेष रूप से बागवानी योजना, काफी लाभकारी हैं. उन्होंने कहा कि मनरेगा के बेहतर क्रियान्वयन से प्रखंड को मॉडल प्रखंड के रूप में विकसित किया जा सकता है, जिससे क्षेत्र की पहचान और मजबूत होगी.
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग
कार्यशाला का संचालन रोजगार सेवक कमलेश सिंह ने किया. इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार, सहायक अभियंता सुधीर रवि, मुखिया आशीष सिंह, कालो देवी, सतरोहन सिंह, पूनम देवी, पंचायत सेवक विजय शंकर राम, सजीव कुमार, अरुण कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.