न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजकल जन्मदिन का जश्न खूब जोर-शोर से मानाने का ट्रेंड चला हुआ है. आपने देखा होगा कि कई लोग अपने जन्मदिन की पार्टी में कई रुपए खर्च करते है और खूब मस्ती करते है. इन पार्टियों में शराब पीने का भी ट्रेंड खूब चला हुआ है. ये सारी चीजें इंसान की निजी जिंदगी से तालुकात रखते है वह अपने जीवन में क्या करते है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति रिलेशनशिप में है तो बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए प्यार के तौर पर सामने वाले को खूब खुश करते है, उन्हें गिफ्ट्स देते है. लेकिन एक जन्मदिन की पार्टी में एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को नशीली पदार्थ देकर उसका रेप कर दिया. जी हां, आपने सही सुना. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक बॉयफ्रेंड ने अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड को नशीला पदार्थ दिया. इसके बाद उसे उस नाबालिग लड़की का रेप कर दिया. यह घटना टैब हुई जब पीड़िता एक कॉमन फ्रिएं के जन्मदिन की पार्टी में गई थी. उसे इस बात का पता टैब चला जब वह गर्भवती हो गई. ऐसे में पीड़िता ने पुलिस को इस मामले के खिलाफ शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की धारा 123 और 65 (1) के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
इस मामले के बारे एक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि 2 जनवरी को पालघर के विरार की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में गई थी. इस पार्टी में उसके बॉयफ्रेंड ने उसे नशीली पदार्थ केक में मिलाकर खिलाया और उसे नशीला पदार्थ मिलाकर ड्रिंक भी पिलाया. इसके बाद वह लड़की बेहोश हो गई. इसक फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसे अपने दोस्त के बेडरूम में अपने हवास का शिकार बनाया और उसका रेप कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पीड़िता क उसके घर छोड़ दिया.
इसके कुछ दिनों बाद जब पीड़िता की तबियत ख़राब हुई, तब उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए. अस्पताल में जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि वह गर्भवती है. इसके बाद परिजनोंने पीड़िता से पूछताछ की. पूछताछ करने के दौरान पीड़िता ने अपने परिजनों को आरोपी के करतूतों के बारे में बताया. इसके बाद उसके परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे. वहां उनके तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया. इसके बाद पीड़िता की मेडिकल जांच जराई जा रही है. पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश में है.