न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के रोहतास जिले के परसथूआ थाना क्षेत्र से एक चौंकाने देने वाली घटना सामने आई हैं. जहां एक युवक ने चाकू से युवती के कान काट दिए. घायल युवती ने बताया है कि एक युवक मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहा था, जब उसने विरोध किया तो उसने चाकू से हमला कर दिया.
जब पुलिस गहराई से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी का नाम रिंकू कुमार हैं. जिसके बाद पुलिस ने शिवसागर थाना क्षेत्र के पेबंदी गांव से आरोपी को गिरफ्तार किया. यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ हैं. फिलहाल पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी हैं. पुलिसकर्मी योगेंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिसकर्मी मनोज यादव का कहना है कि मामले की जांच जारी हैं. पीड़िता के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं.
कब हुआ ये वारदात?
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता परसथूआ बाजार में खरीदारी करने के लिए आई थी और इसी दौरान आरोपी ने उसपर अचानक चाकू से हमला कर दिया और उसके कान काट दिए. जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इस कारण बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसके बाद से लोग में दहशत सा हो गया है और बाजार में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की जा रही हैं.