न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड (Jharkhand) BJP का प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही आसाम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा को झारखंड का ही सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. बीजेपी ने विधानसभा की तैयारी के लिए चार राज्यों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.
वहीं इस साल के अंत तक महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी ने सभी चारों राज्यों में प्रभारी और सह प्रभारी के नामों का ऐलान कर दिया है.
ये होंगे राज्य के प्रभारी
महाराष्ट्र
केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया है
केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी बनाया गया है
हरियाणा
केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया है
बिप्लब कुमार देब को प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी बनाया गया है
जम्मू एवं कश्मीर
केन्द्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया है
झारखंड सरकार का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म होना है. यहां पिछली बार नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव कराए गए थे. ऐसे में इस बार भी 81 सीटों वाले झारखंड में नवंबर दिसंबर में या उससे पहले चुनाव कराए जाने की संभावना है.