न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक सुपर ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम SwaRail हैं. यह ऐप रेलवे से जुड़ी सभी सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने का दावा करता हैं. अब आपको अलग-अलग ऐप्स की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इस ऐप के जरिए आप रिजर्वेशन, अनरिजर्व्ड टिकेट, प्लेटफॉर्म टिकेट, पार्सल बुकिंग, PNR जानकारी और खानपान ऑर्डर जैसी सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
इस ऐप को Centre for Railway Information Systems (CRIS) ने डेवलप किया है और अभी यह Play Store पर बीटा प्रोग्राम के तहत उपलब्ध हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ऐप जल्द ही पूरी तरह से सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा लेकिन अभी फिलहाल बीटा टेस्टिंग चल रही है और Android और iOS के स्लॉट्स फुल हो चुके हैं.
क्या फायदें मिलेंगे इस ऐप में:
- रिजर्वेशन टिकेट बुकिंग
- अनरिजर्व्ड टिकेट
- प्लेटफॉर्म टिकेट
- पार्सल बुकिंग
- PNR जानकारी
- खानपान ऑर्डर और शिकायत समाधान
- ट्रैवल असिस्टेंट
- सिंगल साइन-ऑन से आसान लॉगिन
अब आपको अलग-अलग ऐप्स के लिए अलग-अलग लॉगिन आईडी पासवर्ड याद रखने की जरुरत नहीं होगी. SwaRail ऐप पर सिंपल साइन इन प्रक्रिया से आप आसानी से लॉगिन कर सकेंगे. नए यूजर्स को शुरुआत में कुछ जरुरी जानकारी दर्ज करनी होगी, जिसके बाद वे सीधे इस ऐप का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि SwaRail के लॉन्च के बाद IRCTC ऐप को बंद किया जाएगा या नहीं. इस बारे में रेलवे विभाग ने कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी हैं.
SwaRail ऐप कैसे करें डाउनलोड?
यह ऐप फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है और Android और App Store पर उपलब्ध है लेकिन वर्तमान में इन स्लॉट्स की फुल होने के वजह से आप इसे डाउनलोड नहीं कर सकते. इस ऐप के स्टेबल वर्जन के लॉन्च होने की तारीख के बारे में फिलहाल कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई हैं.