न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के फायदों और नुकसान पर चर्चा हो रही है लेकिन अब AI के खतरे से निपटने के लिए ब्रिटेन ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया हैं. ब्रिटेन ने AI का इस्तेमाल करके चाइल्ड एब्यूज कंटेंट बनाने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का ऐलान किया हैं. यह कदम दुनिया में कसी भी देश द्वारा उठाया गया पहला कदम है, जहां AI से जुड़ी यौन शोषण सामग्री बनाने वालों पर कड़ी सजा का प्रावधान होगा.
ब्रिटेन सरकार ने पेश किया सख्त कानून
ब्रिटेन की होम सेक्रेटरी यवेट कपूर ने घोषणा की कि AI की मदद से बच्चों का यौन शोषण करने वाली सामग्री के निर्माण पर अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार चार नए कानून पेश करने जा रही है, जो AI द्वारा जनरेट किए गए चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खतरे को रोकने का काम करेंगे. इस अपराध में शामिल लोगों को 5 साल तक की सजा हो सकती हैं.
AI द्वारा चाइल्ड एब्यूज कंटेंट बनाना होगा अवैध
ब्रिटेन की होम मिनिस्ट्री ने साफ तौर पर कहा कि AI का इस्तेमाल करके चाइल्ड एब्यूज कंटेंट बनाने, रखने या वितरण करने को अवैध घोषित कर दिया जाएगा. AI का इस्तेमाल पर पेडोफाइल मैनुअल बनाना भी गैर कानूनी करार दिया गया हैं. इसमें ऐसे वेबसाइट भी शामिल है, जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी और बच्चों से जुड़े यौन शोषण के तरीके उपलब्ध कराते हैं. उनपर प्रतिबंध लगाया जाएगा.