भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय विधानसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी ने बुधवार को गांडेय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने पंडरी, जमडीहा,कर्णपुरा,मोहलीडीह,भलपहरी,बुचादह,भंडारीडीह,चिहूंटिया,पंदना, ताराटांड व सोनबाद गाँव समेत क्षेत्र के अन्य विभिन्न गाँवो का दौरा कर लोगों से जनसम्पर्क किया ओर सबों से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की.उन्होंने कहा कि गांडेय विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है . कहा कि पिछले 5 सालों में झामुमो ने गांडेय का कोई विकास नहीं किया है. गांडेय विधानसभा की वर्तमान विधायक जीतने के बाद कभी गांडेय नहीं आई . कहा भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पिछले 5 सालों में राज्य सरकार ने सिर्फ राज्य को लुटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलेगा और क्षेत्र का विकास होगा.
मौके पर ताराटांड़ मंडल अध्यक्ष चिंतामणि सिंह, युवा नेता मनीष कुमार,मोहन हाजरा, लालू मुर्मू, दीविसर सोरेन,पवन अग्रवाल,बलराम गोस्वामी,मंटू मंडल, रोहित कुमार पंडित, युगल पंडित सहित कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहें.
यह भी पढ़े: विष्णुगढ़ के भेलवारा में वन महोत्सव सह वन पर्यावरण मेला का भव्य आयोजन,21 वीं वर्षगांठ पूरे धूमधाम के साथ मनाई गई