रवि राजा/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: केंद्रीय बाल समाज कल्याण मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार को जमुआ के साहू धर्मशाला में विधानसभा स्तरीय कामकाजी बैठक को संबोधित करतें हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में परिवारवाद, भ्रष्टाचार एवं घुसपैठ को समाप्त करने और राज्य में रोटी, माटी और बेटी बचाने का संकल्प लेकर भाजपा पूरे प्रदेश में लोंगो को जागरूक कर रही है.जिले के सभी छः विधानसभा क्षेत्र भाजपा की उम्मीवार की जीत से पूरे राज्य की जनता भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.उन्होंने कहा कि झारखंड के साढ़े तीन करोड़ लोगों के सपनों को साकार करने के लिए भाजपा ने ‘पंच प्रण’ लिए हैं.गोगो दीदी योजना के तहत झारखंड की हर महिला के बैंक खाते में 11 तारीख को 2,100 रुपए की राशि भेजी जाएगी लक्ष्मी जोहार योजना के तहत सभी घरों में 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध होगा और इसके साथ ही साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा.कहा कि ‘घर साकार योजना’ के तहत 21 लाख परिवारों को पक्का आवास मुहैया कराया जाएगा और पांच साल में पांच लाख रोजगार दिए जाएंगे इसके साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को दो वर्षों तक युवा साथी योजना के तहत प्रतिमाह दो हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी कामकाजी कार्यक्रम के दौरान सांसद ने जमुआ से डॉ मंजू कुमारी गांडेय से मुनिया देवी,गिरिडीह से निर्भय शाहबादी धनवार से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ,बगोदर से नागेंद्र महतो को रिकॉर्ड मत से बिजय बनाने की अपील किया. मौके पर काराकाट के पूर्व विधायक सह प्रवासी प्रभारी राजेश्वर राज ने कहा की जमुआ वासियो को हनुमान बनने की जरूरत है और कालनेमी को एक एक वोट से जवाब दे ताकि राज्य में अमन चयन की सरकार बन सकें. कहा पन्ना चूल्हा शक्ति प्रमुख के साथ बैठक कर एक एक बूथ पर मतदाताओं के साथ केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दे कहा कि जमुआ में भाजपा उम्मीदवार डॉ मंजू कुमारी के पक्ष में जनता आगे आ रही है .उन्होंने जमुआ वर्तमान विधायक को आड़े हाथ लेते हुए कहा 15 वर्ष पार्टी ने सम्मान दिया आज जैसे ही मंजू ने पार्टी की सदस्यता ली विधायक केदार हाजरा ने भाजपा को छोड़ दिया इससे भाजपा कार्यकर्ता एवं संगठन पर कोई प्रभाव नही पडने वाला है.पार्टी उम्मीदवार डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि पार्टी ने मुझपर पूरी निष्ठा के साथ विश्वास किया है हम एक एक वोट की रक्षा करेंगे यह पार्टी में हम जन्म ली हूं और आज भाजपा की एक एक खून में शरीर मे है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने की जबकि संचालन भाजपा नेता सुरेश राय ने किया मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष विनय शर्मा,किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर
यादव,कामेश्वर पासवान,फकरुद्दीन अंसारी,राजेन्द्र प्रसाद राय,अंजन कुमार सिन्हा,जीप सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा,रामानन्द कुशवाहा,शुभम कुमार, झारखंडधाम अध्यक्ष गंगधार प्रसाद, अनूप चन्द्रवंशी, साहेब महतो, विनय सिंह,कैलाश साव, प्रो दिलीप कुमार सिंह,अशोक कुमार सिंह,बिनय राय कृष्णदेव राय,बैजनाथ प्रसाद यादव,राजेन्द्र यादव,दयानंद प्रसाद राय,अजय तिवारी, बिरेन्द्र तिवारी आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़े: कांग्रेस पार्टी ही महिलाओं को सम्मान नहीं देती है, तो इरफान के बारे में क्या कहूं : बाबूलाल मरांडी