आजादी से पूर्व अंग्रेजों ने लूटा और अब कांग्रेस समर्थित सरकार लूटने का कर रही है काम : डॉ मोहन यादव
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में बरही के पंचमाधव आश्रम फुटबॉल मैदान में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. चुनावी जनसभा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे. मंच पर लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, राज्यसभा सांसद खीरु महतो, बरही विधानसभा संयोजक सह पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, लोकसभा संयोजक टुन्नू गोप, भाजपा नेता शिवलाल महतो, जिला प्रभारी अभय सिंह, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव मौजूद थे. चुनावी जनसभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह व संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने किया.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पूर्व विधायक ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा भेंटकर किया स्वागत
पूर्व विधायक मनोज यादव ने बरही विधानसभा जनता की ओर से मुख्यमंत्री मोहन यादव को भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा सौंपकर उनका स्वागत किया. जिसके बाद लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल व पूर्व विधायक मनोज यादव ने उन्हे बुके व शॉल देकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने बरही की धरती पर आकर हजारीबाग की जनता का स्वागत किया. लोकसभा भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विपक्ष पर निशाना साधा. चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर आकर उन्हें बहुत गौरवान्वित महशुश हो रहा है. उन्हें ग्वालियर सिंधिया जी की माता के निधन कार्यक्रम में शामिल होना था परंतु यहां के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझते हुए कार्यक्रम में आना पड़ा.
सिंहासन पर बैठे भ्रष्ट लोग राज्य को लूटने में लगे है
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड की जनता ने बड़े अरमानों से अपना एक एक मत देकर जिसकी सरकार बनाई, आज उसके मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सलाखों के पीछे है. कहा कि इतना ही जब राज्य का मुखिया और उसके मंत्री भ्रष्ट होंगे तो राज्य का विकास कैसे संभव है. झारखंड राज्य खनिज सम्पदाओं से भरा पड़ा है लेकिन राज्य के सिंहासन पर बैठे भ्रष्ट लोग राज्य को लूटने में लगे है. राज्य में पिछड़ापन आज भी बरकरार है. मोहन यादव ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी आज नही है लेकिन राज्य के अलग होने में उनकी महत्ती भूमिका रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री के नारे को दोहराते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र भाई मोदी ने नारा दिया था कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा. आज इसी का नतीजा है कि राज्य के मुखिया और मंत्री जेल में बंद है. 2019 में कुछ गठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई लेकिन उनका सरकार बनाने का मकशद राज्य के खनिज सम्पदाओं को लूटने का था. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश धर्म के मार्ग पर चल रहा है, अयोध्या में जब रामलल्ला को स्थापित किया गया, तब कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, दर्ज याचिका में उन्होंने कहा कि उन्हें पता नही की भगवान श्रीराम का जन्म कहां हुआ था. ऐसे लोगों को अपना मत देने का क्या औचित्य है.
आजादी से पहले अंग्रेजो ने लूटा, अब कांग्रेस लूट रही
कांग्रेस के लोगो पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की पांच पीढ़ी दिल्ली में जन्म लिया, लेकिन आज तक दिल्ली से चुनाव लड़ने की हिमाकत नहीं किया. वहीं 56 इंच वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के बाद जब लोकसभा चुनाव लड़ने की बात आई तो उन्होंने काशी विश्वनाथ को चुना और यूपी से चुनाव लड़कर समाजवादी पार्टी को परास्त करने का काम किया. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वायनाड से चुनाव हारने की खबर सुनते ही वह दूसरे लोकसभा से चुनाव लड़ रहे है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश की आजादी से पहले अंग्रेजो ने लूटा और अब जहां-जहां कांग्रेस समर्थित सरकार है, वहां लूटने का काम चल रहा है.
राज्यसभा सांसद खीरु महतो ने हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में वोट की अपील की. खीरु महतो ने कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल पर दल बदल का आरोप लगाया. कहा कि प्रत्याशी मनीष जायसवाल को जीत दिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूती प्रदान करें. कहा कि संकल्प लेकर हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को जीत दिलाने का काम करें.
लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि 2019 में जनता ने 300 पार किया, जिसके बाद केंद्र सरकार ने अमेरिका को झुकाया. पाकिस्तान को भिखारी बनाया, चीन की बोलती बंद की और विपक्ष को सत्ता से दूर करने का काम किया. भारत राम राज्य की ओर जा रहा है और आतंकियों का सपना टूट रहा है. 75 करोड़ हिन्दू जाग चुका है. राममंदिर और कश्मीर से 370 धारा को समाप्त कर भारतीय जनता पार्टी ने अभूतपूर्व कार्य किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारों को जनजन तक पहुँचाने के लिए 400 पार करने की जरूरत है. यूनिफॉर्म सिविल कोड, जनसंख्या नियंत्रण कानून पर भी भाजपा काम कर रही है. एक एक मत का हिसाब आपके माटी का पुत्र होने के नाते शुद्ध समेत वापस करूँगा, इसका विश्वास दिलाया.
पूर्व विधायक मनोज यादव ने कहा कि महाकाल का लाल डॉ मोहन यादव का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी जी के मन की बात को भारत के लोग सुनते है, लेकिन मोदी जी ने हज़ारीबाग लोकसभा की आवाज को सुनते हुए जनजन के नेता मनीष जायसवाल को टिकट देने का काम किया है. कहा कि पिछले दस वर्षों में नरेंद्र मोदी ने अभूतपूर्व कार्य किया है, जिसकी प्रशंसा चहुंओर हो रही है. पूर्व विधायक ने नारा देते हुए कहा कि तय कर लो सत्य सनातन की छाया हो शासन पर, रामभक्त ही राज्य करेगा दिल्ली के सिंहासन में.
हाथों में मोदी का मुकुट लेकर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता, 400 पार का लगा रहे थे नारा
बरही सहित आस-पास क्षेत्र के भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और लोग पंचमाधव मैदान पहुंचे. आसपास के इलाकों से बच्चे भी एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को देखने मैदान में आए. पहली बार बरही में आए एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव को देखने और सुनने के लिए बड़ी तादाद में समर्थक पहुंचे. समर्थकों के हाथों में मोदी का मुकुट, पोस्टर बैनर भी देखने को मिली. वहीं रैली के लिए पहुंचे लोगों का कहना था कि वह मुख्यमंत्री मोहन यादव को देखने के लिए यहां पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन पर 400 पार का नारा लगाया.