कुमार गौरव/न्यूज़11भारत
पटना/डेस्क: आज मिथिला की पावन धरती विदेश्वरस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला. सभा में जहां लाखों की भीड़ उमड़ी थी, वहीं कुछ ऐसे भी लोग मौजूद थे जिन्होंने अपनी दीवानगी से सबका ध्यान खींच लिया. ऐसे ही एक शख्स पूरी तरह से कला (आर्ट) के माध्यम से अपने शरीर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रंगों में रंग रखा था. उन्होंने पूरे शरीर पर भाजपा का चुनाव चिन्ह, प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर और 'मोदी-मोदी' के नारे पेंट करवा रखे थे. उनकी यह अनोखी प्रस्तुति न सिर्फ़ सभा में आकर्षण का केंद्र बनी रही, बल्कि मोदी समर्थकों में जोश और उत्साह भी भर दिया.
इस विशेष अंदाज ने यह दिखा दिया कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के प्रति लोगों में कितनी गहरी आस्था और उत्साह है. सभा के दौरान लगातार 'मोदी-मोदी' के नारों से वातावरण गूंजता रहा. इस तरह की दीवानगी और जनसमर्थन ने साबित कर दिया कि मिथिला की धरती पर भाजपा की पकड़ अब भी मजबूत है.