प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह भाजपा कार्यालय परिसर में बुधवार को हर्षवर्धन सिंह उर्फ नान्हू सिंह ने प्रेसवार्ता किया. इस दौरान हर्षवर्धन सिंह ने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा व कहा कि लूट भ्रष्टाचार की सरकार को उखाड़ फेंकने का अब समय आ गया है.झारखंड सरकार 5 सालों तक सिर्फ वादा करती रही.अब लॉलीपॉप दिखाने का काम कर रही है.5 सालों तक वादा खिलाफी करने का कार्य किया है.व बरगलाने का कार्य किया है साथ ही उन्होंने कहा इस सरकार में बालू माफियाओं व लूट माफियाओं का सरकार बन गया है.ज्यादातर प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय में अबुआ आवास जमीन मोटेशन अन्य चीजों में सिर्फ और सिर्फ पैसे की मांग की जाती है.
जो आने वाले दिनों में इन सभी चीजों को भाजपा सरकार उखाड़ फेंकेगी और लोगो को न्याय दिलाने का काम करेगी.साथ साथ उन्होंने वर्तमान प्रत्यासी हरिकृष्ण सिंह पर कहा लोगों का आरोप है कि वर्तमान प्रत्याशी फोन नहीं उठाते हैं.उस पर उन्होंने क्षमा मांगते हुए कहा की पाटी ने उन्हें जिलाध्यक्ष बनाने का कारण किया जिस के बाद व हर एक कार्यकर्ता के बारे में भली भाति समझ गए अब वह ऐसा नहीं होगा और पार्टी पूरी तरह से चुनाव लड़ेगी व बरवाडीह मंडल में भाजपा नेता कनहाई सिंह व जिलामंत्री ईश्वरी सिंह नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी.चतरा सांसद की स्वास्थ्य समस्या है.उनकी सर्जरी हुई है.स्वस्थ होने के बाद जल्द ही वो भी क्षेत्र में आएंगे.वही मौके प्रखण्ड उपाध्यक्ष सुनील सिंह,महामंत्री मनोज प्रसाद, मनिका कार्यवाहक रविंद कश्यप समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.