झारखंड » लातेहारPosted at: अक्तूबर 29, 2024 मानवता का परिचय देते हुए भाजपा प्रत्याशी ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
अमन कुमार /न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार जिले के बालूमाथ-चतरा मुख्य मार्ग एनएच 22 पर बरियातू थाना क्षेत्र के गिद्दी मोड़ के समीप मोटरसाइकिल से गिरकर तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए . घटना के बाद वहां से गुजर रहे लातेहार भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व विधायक प्रकाश राम ने मानवता का परिचय देते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया .जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया .घटना के संबंध में मिली की जानकारी के अनुसार सिकंदर गंझु 22 वर्ष पिता कारू गंझु,गुडडू गंझु 21 वर्ष पिता स्वर्गीय लेदा गंझु, निर्मल गंझु 27 वर्ष पिता संजय गंझु ग्राम चुम्बा थाना बारियातु निवासी बगरा बाजार से वापस अपने घर वापस लौट रहे थे .इसी दौरान मोटरसायकिल से अनियंत्रित होकर गिद्दी मोड़ के समीप गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए . घटना के बाद घायल सड़क पर पड़े हुए थे .इसी दौरान वहां से गुजर रहे भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व विधायक प्रकाश राम की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने सभी घायलों को इलाज के लिए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया .जहां डॉक्टर संजय सिद्धार्थ के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सकेंद्र गंझु की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर किया गया.