न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व इस वर्ष आगामी 5 नवम्बर दिन मंगलवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए महुआडांड दुर्गा बाड़ी के पुरोहित पंडित सर्वेश पाठक ने बताया कि 5 नवम्बर दिन मंगलवार को नहाय खाय, 6 नवम्बर दिन बुधवार को खीर-भोजनी, 7 नवम्बर दिन गुरुवार को भगवान भास्कर को प्रथम अर्ध एवं 8 नवम्बर दिन शुक्रवार को भगवान भास्कर को प्रातः अर्ध के साथ छठ महापर्व संपन्न होगी.
स्थानीय दुर्गा बाडी परिसर में महापर्व छठ पूजा को लेकर महुआडांड़ हिन्दू महासभा की ओर इस वर्ष भी गुरुवार से छठ व्रतियों के लिए लागत राशि पर व गरीब तबके के लोगों के लिए फ्री में छठ पूजा की सामग्रियों का वितरण किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए हिंदू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि यदि कोई छठव्रती की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, या कोई निःशुल्क मे सामग्री प्राप्त करना चाहते है तो उन्हे भी हिन्दू महासभा सामग्री उपलब्ध करायेगी. वहीं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व महुआडांड प्रखण्ड उपप्रमुख सरिता जायसवाल की ओर से उनके आवास पर छठ व्रतियों के लिए निःशुल्क आम की सुखी लकड़ी का वितरण किया जायेगा. इच्छुक व्यक्ति उनके आवास से प्राप्त कर सकते हैं.
खीर-भोजन के दिन मंगलवार को छठ व्रतियों के लिए हलवाई समाज की ओर से निशुल्क दूध ढ़ाई किलो वितरण किया जायेगा. साथ ही जायसवाल समाज की ओर से दुर्गा बाड़ी परिसर में आगामी 3 नवम्बर से ही सुबह से 3 किलो गेहूं, सोनी समाज की ओर से 2 किलो चावल, तेली समाज की ओर से ढ़ाई किलो गुड़ का वितरण भी निःशुल्क किया जाएगा . हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने सभी छठव्रती से आग्रह किया है कि वे स्थानीय दुर्गा बाडी परिसर से सामग्री प्राप्त कर सकते है. छठ व्रतियों के लिए धोती साड़ी कपड़ा भी उपलब्ध कराया गया है .वहीं गेहूँ की निःशुल्क पिसाई कान्हा मसाला एवं राजन जी की ओर से की जा रही है.