केसरीनाथ यादव/न्यूज़11 भारत
दुमका/डेस्क: मसलिया प्रखंड क्षेत्र के सापचाला पंचायत के बेलगंजिया आमबगान में गुरुवार को मंडल अध्यक्ष सहदेव मरांडी के अध्यक्षता आगामी 26 अप्रैल को दुमका इंडोर स्टेडियम में होनेवाला एसटी कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व दुमका जिलाध्यक्ष परितोष सोरेन, कार्यक्रम प्रभारी गुंजन मरांडी और भुवनेश्वर टुडू,समलित हुए. प्रभारी गुंजन मरांडी ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 26 अप्रैल को दुमका में एसटी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होना सुनिश्चित किया गया है.
जहां जामा,शिकारीपाड़ा,मसलिया प्रखंड से एस टी मोर्चा के कार्यकता शामिल होंगे. जिसका सफल संचालन हेतु मसलिया के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया गया है. कार्यकर्ताओं से आदिवासी वेशभूषा धारण कर साथ मे मांदर आदि वाद्य यंत्रों के साथ पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है.
मौके पर गौरीशंकर यादव, रविशंकर झा, परितोष सोरेन, बलदेव हांसदा, सुपलाल सोरेन, नंद किशोर मंडल, लालटू हांसदा, हेमकांत सोरेन, चांदसोना बास्की, जितेश्वर हांसदा, शिशुधन मुर्मू, अनिल हेंब्रम, गिरिधारी बास्की, फिलिप हांसदा, अमित किस्कू, बबलू बेसरा आदि उपस्थित रहे.