झारखंड » दुमकाPosted at: अप्रैल 24, 2025 मसलिया के विद्यालयों में हुआ सोशल ऑडिट, पाई गई कई गड़बड़ियां

केसरीनाथ यादव/न्यूज़11 भारत
दुमका/डेस्क: मसलिया शैक्षणिक क्षेत्र राजकीयकृत मध्य विद्यालय गम्हरिया व उच्च विद्यालय खैरबनी में गुरुवार को पीएम पोषण योजना एवं समग्र शिक्षा अभियान का वित्तीय वर्ष 2024-25 का सामाजिक अंकेक्षण दो सदस्यीय टीम ने किया. दल में बीआरपी त्रिलोकीनाथ पांडेय व वीआरपी आशीष कुमार खिरहर ने अंकेक्षण के दौरान कक्षा आठ व सात में अध्ययनरत बच्चों की उपस्थित पंजी की जांच किया गया तो कक्षा अष्टम की एक व कक्षा सप्तम की एक छात्रा का विगत शुक्रवार को विद्यायल अनुपस्थिति रहने के बाबजूद पंजी में उपस्थित दर्ज किया हुआ पाया गया. जबकि कक्षा अष्टम के बच्चों से झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम पुछे जाने पर नही बता सके. साथ ही दोपहर 12 बजे को कक्षा छः में अध्यनरत गोपी कुमारी.आशा कुमारी. विनय हेम्ब्रम. संजय हेम्ब्रम. भोलानाथ कुल पांच अध्यनरत बच्चे नदारत पाये गए. विद्यालय में नामंकित 232 बच्चों में से शुक्रवार को मात्र 90 बच्चों के बीच मंडुवा लड्डू (पर पीस 4.15₹. )के बदले में दो पीस बिस्किट(50 पैसा पर पीस) दिया जा रहा था. 90 बच्चों की मडुवा लड्डू की कीमत 373.5 ₹ होती जबकी दिए गए बिस्कुट की कीमत मात्र 90 ₹ इस तरह 283.5 ₹ की कटौती किये जाने की बच्चों व रसोईया व शिक्षकों ने इस बात को स्वीकार भी किया. वही चखना रेजस्टर में किसी का हस्ताक्षर नही नही मिला. अंकेक्षण टीम के सदस्यों ने कहा कि सारा रिपोर्ट प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई में पुनः प्रस्तुत किया जाएगा. जो संभवतः एक सप्ताह के अंदर ही मसलिया बीआरसी में होगा.