झारखंड » दुमकाPosted at: अप्रैल 26, 2025 आईटीआई के गार्ड पर 65 वर्षीय अधेड़ को गुप्तांग में प्रहार कर घायल करने का आरोप

केसरीनाथ यादव/न्यूज 11 भारत
दुमका/डेस्क:- मसलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांपचला के निमाई महतो उम्र 65 पिता स्व ने अपने ही गांव के आईटीआई संस्थान में गार्ड के रूप में कार्यरत दीपक कुमार महतो पिता गुरुचरण महतो,पिंटू महतो पिता दामोदर महतो पर गाली गलौज लात घुसा व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर मसलिया थाने में इसके विरुद्ध कार्रवाई को लेकर आवेदन सौंपा है. पीड़ित ने बताया कि हम विगत 24 अप्रैल को अपने भाड़े का दिया जनरेटर का पैसा लेने के लिए आईटीआई कॉलेज मालिक के पास गया था. गार्ड को पूछा तो कहा कि साहेब नहीं हैं ऑफिस में अंदर मत जाओ. मैंने अन्य स्रोत से पता लगाया तो साहब अंदर में ही थे. इसलिए मैं अंदर घूंस गया. जिसके बाद मुझे मेरे जनरेटर का भाड़ा 9000 रुपया एक दो दिन के अंदर देने की बात हुई. मैं अब लौट कर अपने घर जाना चाहा तो उक्त लोगों ने मुझसे गाली गलौज करना शुरू कर दिया. मेरे द्वारा विरोध करने पर हम पर मारपीट पर उतारू हो गए. इस क्रम में मेरे गुप्तांग में पैर से मारा और मैं निचे गिर पड़ा. इसकी जानकारी मिलने के बाद मेरा पुत्र चंद्रशेखर महतो दौड़ा दौड़ा आया. तो उसके साथ भी मारपीट किया गया. मेरी नाजुक स्थिति को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया फिर रैफर कराकर देवघर में इलाज करा रहा हूँ. गुप्तांग में लात मारने से असहाय दर्द हो रहा है. पीड़ित पक्ष की ओर से विगत शुक्रवार को लिखित शिकायत किया गया है लेकिन अब तक थाना की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है.