न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हरियाणा विधानसभा में जीत की हैट्रिक लागने के बाद भाजपा जश्न तो मना रही है, साथ ही कांग्रेस पर चुटकी लेने का मौका भी नहीं छोड़ रही. हरियाणा BJP स्टेट यूनिट ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ जलेबी वाला मजाक कर दिया है. बता दें कि पिछले दिनों चुनाव के दौरान जलेबी की काफी चर्चा हुई थी. भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित बीकानेरवाला स्टोर से 1 किलो जलेबी का ऑर्डर किया, जिसका बिल टैक्स सहित करीब 609 रुपये की थी. इस ऑर्डर को बीजेपी ने 24, अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय पते पर भेजा है. ऑर्डर में लिखा गया कि "राहुल गांधी के लिए जलेबी". मजे की बात ये है कि इस ऑर्डर के पेमेंट ऑप्शन में 'कैश ऑन डिलीवरी' डाला गया है. हरियाणा बीजेपी ने ऑर्डर का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए लिखा कि BJP हरियाणा के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से राहुल गांधी के घर जलेबी भेजी गई है.
क्यों ट्रेंड कर रहा जलेबी
बता दें कि राहुल गांधी ने हरियाणा के गुहाना में एक दुकान से जलेबी का स्वाद चखा और फिर इसे चुनावी मुद्दा बना दिया था. राहुल ने सुझाव देते हुए कहा था कि जलेबी का उत्पादन फैक्ट्री और औद्योगिक स्तर पर होना चाहिए, जिससे जलेबी भारत समेत दुनिया के हर कोनों तक पहुंच सके. जिसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जलेबी की फैक्ट्रियां नहीं होतीं हैं. चुनाव के रिजल्ट आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जलेबी ट्रेंड करने लगा. अब बीजेपी ने राहुल गांधी के नाम जलेबी भेजा है.