न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: पलामू जिले में भीम चूल्हा टर्नल के पास रेल ट्रैक किनारे अज्ञात अधेड़ का शव मिला हैं. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई हैं. सूचना मिलते ही मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया हैं.
बता दें कि मोहम्मदगंज-सतबहिनी रेलवे स्टेशन के बीच भीम चूल्हा टर्नल के निकट एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव रेल ट्रैक के किनारे से बरामद किया गया हैं. ट्रेन से गिरने की आशंका जताई गई हैं. मृतक की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के बीच आंकी जा रही है. शव के सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत चलती ट्रेन से गिरने के कारण हुई हो सकती है. हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.