झारखंड » पलामूPosted at: अप्रैल 23, 2025 CID अपने स्तर से करेगी गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर मामले की जांच
न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारीढोड़ा इलाके में 11 मार्च को हुए अपराधी अमन साहू का एनकाउंट मामले मे अब नया मोड़ सामने आया हैं. अमन साहू एनकाउंटर मामले की जांच CID अपने स्तर से करेगी. मिली जानकारी अनुसार CID ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आधिकारिक तौर पर जांच शुरू कर दी है.
आपको बताए कि इस घटना के बाद चैनपुर थाना में एफआईआर संख्या 40/25 दर्ज की गई थी. जिसमें अमन साहू और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि CID ने केस की पूरी फाइल अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. अब देखने वाली बात होंगी कि सीआईडी अपने स्तर से जांच कर रही है तो इसमें क्या कुछ नया खुलासा हो सकता है.