मनोज कुमार सिंह/ न्यूज11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर के तुलसी भवन में बीजेपी के संगठात्मक बैठक में तीन लोगों के पॉकेट किसी ने मार लिया है. जिससे बैठक में आना उनके लिए एक बड़ा परेशानी बन गयी है. हालांकि पर्स चोरी करने वाला व्यक्ति सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिसका तलाश किया जा रहा है. वों ब्लु टोपी पहना हुआ है. जों दिख रहा है क़ी कैसे लोगों से सट कर उनका पर्स मार रहा है. बताया जा रहा है क़ी तीनों लोगों के अलग अलग पर्स में 10 हजार रूपया किसी के पर्स में हजार रुपये थे. इसके अलावा आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीम और अन्य चीजें उसमें था. जों भीड़ में निकाल लिया गया है. जिसमें सीसीटीवी में एक व्यक्ति पर लोगों ने सक किया है क़ी को ना हो ब्लु टॉपी पहना व्यक्ति ने सभी के पर्स मारे है. जिनका पर्स गायब हुआ है वही व्यक्ति ने बताया है क़ी टोपी पहना व्यक्ति पार्टी का नहीं है मगर कैसे कार्यक्रम में घुस गया और भीड़ में उसने सभी का पर्स मार लिया है. जिसका शिकायत वे लोग बिस्टुपुर थाना को किया है. वही बीजेपी जिला अध्यक्ष ने भी कहाँ है क़ी मामला गंभीर है. जिससे उसकी शिकायत पुलिस से किया गया है.