विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद क्षेत्र सहित पूरे झारखंड में तापमान में लगातार गिरावट आ रही है, जिससे क्षेत्र में ठंढ व कनकनी बढ़ गई हैं. रात्रि में सर्द हवा चल रही हैं. इसके कारण क्षेत्र में दिन प्रतिदिन ठंड बढ़ रही हैं. ठिठुरन भरी रात गरीबों और असहायों को बिताना काफी मुश्किल है लेकिन अब तक प्रशासन की ओर गरीबों व असहाय को कंबल नहीं मिला है जबकि बीते वर्ष दिसंबर के पहले सप्ताह में ही गरीबों के बीच कंबल का वितरण कर दिया गया था. लेकिन इस बार अब तक ऐसी कोई पहल होती नहीं दिख रही हैं. कंबल नहीं मिलने से गरीबों के समक्ष परेशानी बढ़ गई हैं. आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ने की संभावना हैं. क्षेत्र में प्रत्येक दिन ठंड में इजाफा हो रहा हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तापमान अभी और गिरने की संभावना हैं. यदि क्षेत्र में तापमान काफी नीचे गिर गया तो गरीबों को ठंड को झेलना मुश्किल हो जाएगी.
उल्लेखनीय है कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा विभाग से प्रत्येक साल ठंड में गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जाता था. सरकार की ओर से हर साल हजारों कंबल वितरण किया जाता हैं. इसके अलावा समाज सेवी लोग अपने स्तर से कंबल वितरण करते हैं. ज़रुरत मंदो को कंबल मिलने से गरीबों को काफी राहत होती थी लेकिन इस साल पूरा दिसंबर बित गया पर अब तक न तो सरकार के स्तर से गरीबों के बीच कंबल वितरण शुरु किया गया और न ही समाजसेवियों की ओर से कंबल बांटने की पहल की गई हैं. इस सबंध में हुसैनाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से अभी तक कंबल उपलब्ध नही हुआ हैं. आवंटन मिलते ही कंबल का वितरण किया जाएगा.