विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: हुसैनाबाद अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने शनिवार को अंचल कार्यालय के सभागार में बीएलओ के साथ बैठक की. जिसमें झारखंड सरकार के राज्य आयोग सदस्य द्वारा निर्देशित राज्य के नगर निकायों में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिए जाने के सम्बंध में किए जाने वाले सर्वे पर चर्चा की. बैठक के दौरान सीओ ने बीएलओ को डोर टू डोर सर्वे करने के सम्बंध में कई जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ व सुपरवाइजर विधानसभा निर्वाचन के नियमावली के अनुसार निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग को आरक्षण की पात्रता हेतु वार्डवार मतदाता सूची विखंडन का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ नगर पंचायत कर्मी व पूर्व पार्षद से समन्वय बनाकर विखंडन एवम सत्यापन का कार्य आयोग द्वारा निर्धारित तिथि तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से बीएलओ चन्द्रावती देवी, रूबी कुमारी, रमावती देवी, कंचन कुमारी, सोनी देवी, सुनीता कुमारी, कमला कुँवर, शारदा देवी, प्रीति कुमारी समेत कई अन्य बीएलओ व सुपरवाइजर मौजूद थे.