झारखंड » पलामूPosted at: जनवरी 03, 2025 BSNL का नेटवर्क चालू कराने एवं JIO का नेटवर्क लगाने को लेकर मुखिया ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के सुदूर एवम नक्सल प्रभावित क्षेत्र महुदंड पंचायत में अब तक नेटवर्क का अभाव है. वहां के लोग मोबाइल फोन से इंटरनेट के जरिए कोई भी ऑनलाइन कार्य नहीं कर पाते और न ही सही ढंग से कॉल कर बात कर सकते है. इसी को लेकर महुदंड पंचायत की मुखिया मीना देवी ने शुक्रवार को हुसैनाबाद एसडीओ कृष्णकांत कनवाड़िया को लिखित आवेदन पत्र देकर समस्या से अवगत कराया है. मुखिया मीना देवी ने आवेदन पत्र में लिखा है कि महुदंड पंचायत पिछड़ा इलाका है. जहाँ से अनुमंडल व प्रखण्ड कार्यालय की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है. एक वर्ष पूर्व बीएसएनएल का नेटवर्क विभिन्न चिन्हित स्थलों पर लगाया गया था. जो अभी तक चालू नहीं किया गया है. जिससे पंचायत वासियों एवं पंचायत कार्यालय में सरकारी कार्य करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे पंचायत का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. उन्होंने बीएसएनएल के लगे टावरों को अतिशीघ्र चालू करने एवं जियो का नए टावर पंचायत में लगाने की मांग की है.