प्रमोद कुमार/न्यूज 11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण को लेकर खबर प्रकाशित का असर साफ दिखाई दिया. प्रखण्ड प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रेशमा रेखा मिंज ने बरवाडीह प्रखंड के सभी पंचायतों में कंबल वितरण का अभियान शनिवार से शुरू किया. बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है. ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से प्रभावित न हो. उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत में कंबल का आवंटन कर दिया गया है. पंचायत के मुखिया को वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीडीओ ने वितरण के दौरान लोगों को ठंड से बचाव के लिए जागरूक भी किया और कहा कि प्रशासन का यह प्रयास जारी रहेगा. ताकि हर जरूरतमंद को समय पर सहायता मिल सके.
प्रशासन की सक्रियता से लोगों में दिखी राहत की झलक:
खबर के असर से प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा. कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली. लोगों ने प्रशासन के इस कदम को एक महत्वपूर्ण और मानवीय पहल बताया यह पहल इस बात को साबित करती है कि जब प्रशासन और मीडिया मिलकर काम करते हैं तो सकारात्मक बदलाव जरूर आते हैं.