न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोनपुर के पास गंगा नदी में एक नाव के पलटने की घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया हैं. यह हादसा 19 सितंबर की शाम को उस समय हुआ, जब नाव में सवार लोग बाढ़ प्रभावित गंगाजल पंचायत बबुरानी से घर लौट रहे थे.
जानें पूरा मामला
इस हादसे के समय लगभग 15-16 लोग नाव में सवार थे. जानकारी के मुताबिक, नाव को किनारे पर ले जाते समय वह हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गई. तार पानी से थोड़ी ऊंचाई पर लटक रहे थे. जिसमें नाव पर सवार भूषण प्रसाद और कमलेश्वर राय इसके संपर्क में आने के कारण गंभीर रूप से झुलस गए.
अफरा-तफरी का माहौल
इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई थी. जिसके कारण नाव पलट गई थी. मौके में स्थानीय लोगों की मदद से कई यात्रियों को जान बच गई, साथ ही कुछ लोग तैरकर बाहर निकलने में भी सफल रहे. इस घटना में कुल चार लोग लापता हो गए हैं.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने यह बताया है कि NDRF और SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और बचाव कार्य कर रही हैं. रेस्क्यू टीम ने नदी में लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों की बातें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव पर सवार लोग सुरक्षा के प्रति लापरवाह थे. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नाव एक लड़के को उतारने के लिए दूसरी दिशा में मुड़ गई थी. तभी अचानक वह हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गई, जिससे यह हादसा हुआ जबकि नाव पर सवार लोग करंट लगने की आशंका से अनजान थे.
स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया
स्थानीय प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने क्षेत्र में बिजली के तारों की स्थिति की समीक्षा करने और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने का आश्वासन दिया हैं. हादसे ने क्षेत्र में सुरक्षा उपायों और जन जागरूकता की आवश्यकता को उजागर किया है, खासकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में. मामले की जांच जारी है और स्थानीय लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.