न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बैंक ऑफ बडौदा ने अपने ग्राहकों को विशेष सुविधा प्रदान कर रहा है. आधार कार्ड के माध्यम से 50 हजार से लेकर 2 लाख तक का लोन मिल सकता है. यह लोन बहुत ही कम ब्याज पर प्रदान की जाएगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी बहुत सरल रखी गई है. इसमें ग्राहक ऑनलाईन आवेदन भर सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ोदा का कहना है कि ये लोन बहुत कम ब्याज में बहुत कम समय में उपलब्ध करवाई जाएगी. इससे ग्राहकों को त्वरित आर्थिक सहायता मिल सकती है. लोन के लिए अप्लाई करने संबंधित जानकारी आगे दी गई है.
बैंक ऑफ बडौदा बैंकिंग सेवाएं के साथ साथ विभिन्न प्रकार की लोन सुविधा भी प्रदान करती है. बैंक के माध्यम से आप कार लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, केसीसी आदि कई तह की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. संपत्ति के निर्माण व खरीदारी के लिए भी वित्तिय सहायता प्रदान की जाती है. लोन की चुकती के लिए समय भी काफी दी गई है ग्राहक 3 स लेकर 5 साल तक की अवधि तक आसान किस्तों में लोन चुका सकते हैं.
इस बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया को काफी सरल किया गया है. आप भी आसानी से इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बडौदा के ऑपिसियल वेबसाइट पर जाना होगा फिर वेब ब्राउजर में बैंक का यूआरएल https://www.bankofbaroda.in/ टाइप कर बैंक ऑप बडौदा का वेबसाइट खोजना होगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा लोन अप्लाई प्रक्रिया
वेबसाईट के होम पेज पर विभिन्न उत्पाद व सेवाओं की जानकारी मिलेगी, यहां से आप लोन सेक्शन में जाकर पर्सनल लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं.
अगले ही पृष्ठ पर अलग तरह के लोन विकल्प की सूची दी होगी, यहां आप पर्सनल लोन के ऑप्शन को चुन कर आवेदन प्रक्रिया में प्रवेश कर सकते हैं.
इसके बाद आपके सामने आवेदन खुल जाएगा, अपनी व्यक्तिगत जानकारी के साथ सारा विवरण भरना होगा और पूरी जानकारी जरुर भरे उसी से आपका आवेदन आसानी से प्रोसेस हो सकेगा.
आवेदन फार्म भरने के बाद जरुरी दस्तावेज पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासबुक आदि अपलोड करना होगा. यह दस्तावेज आपकी पहचान को प्रमाणित करने में मदद करेगा.
कागज अपलोड करने के बाद आवेदन का समीक्षा जरुर करें. सभी जानकारी सही होने के बाद ही अपना आवेदन सबमीट करें. फिर आपका आवेदन बैंक को भेज दिया जाएगा.
फाइनल सबमीशन के बाद आपको एक पुश्टि संदेश मिलेगा, इसमें आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा. फिर बैंक आपसे इमेल या एसएमएस के माध्यम से संपर्क साध कर आवेदन के बारे में सूचित करेगा.