न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित एक विधायक के निवास परिसर में एक युवक का शव मिला है. युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है और शव पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव सीढ़ियों के पास पड़ा हुआ था और इसके पास से कोई पहचान पत्र, मोबाइल फोन या अन्य कागजात बरामद नहीं हुए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हुसैनगंज इलाके की बहुमंजिला इमारत में एक युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला. जांच में यह सामने आया कि युवक के शरीर पर कई चोटों के निशान हैं, जिससे घटना की जटिलता बढ़ गई है.
इस घटना से पहले भदोही जिले में एक सपा विधायक के घर पर एक लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी. लड़की का नाम नाजिया था और वह विधायक जाहिद बेग के घर पर काम करती थी. उसका शव विधायक के घर के पंखे से लटका हुआ मिला था.
इन घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन और जनता में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि वे दोनों मामलों की गहराई से जांच कर रहे हैं और दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा. घटना स्थल की जांच और सबूतों को इकट्ठा करने का काम जारी है.